तीर्थाटन के लिए 22 सदस्यीय बुजुर्गो का दल रवाना

संवाद सहयोगी, चम्पावत : दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत रविवार सुबह जिले के 22 बुर्जगों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 03:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 03:19 PM (IST)
तीर्थाटन के लिए 22 सदस्यीय बुजुर्गो का दल रवाना
तीर्थाटन के लिए 22 सदस्यीय बुजुर्गो का दल रवाना

संवाद सहयोगी, चम्पावत : दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत रविवार सुबह जिले के 22 बुर्जगों के दल तीर्थाटन के लिए रवाना हुआ। दल को जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने हरी झडी दिखाकर जागेश्वर धाम के लिए रवाना किया। दल के सदस्य पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे।

राज्य सरकार की दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जिले से 34 आवेदन आए थे। जिसमें से मेडिकल परीक्षण में सफल हुए 22 सदस्यीय बुजुर्गो के दल ने टीआरसी से रविवार तीर्थाटन के लिए प्रस्थान किया। तीन दिवसीय इस भ्रमण में 60 वर्ष से ऊपर की छह बुजुर्ग महिलाओं व 16 बुजुर्ग पुरुष सदस्य शामिल हैं। जिलाधिकारी चौहान ने तीर्थ यात्रा की सफलता की कामना करते हुए यात्रियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने बताया यात्रा हेतु बुजुर्गो में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि एक सदस्य के अस्वस्थ होने के कारण वह यात्रा में शामिल नहीं हो सके। दल गंगोलीहाट में लंच करने के बाद रात्रि विश्राम बागेश्वर में करेगा। 21 जनवरी को सुबह बागेश्वर से प्रस्थान कर जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम जागेश्वर धाम में ही करेंगे। 22 जनवरी को जागेश्वर धाम से दन्या होते हुए चम्पावत पहुंचेंगे। बुजुर्ग रात्रि विश्राम टीआरसी चम्पावत करेंगे। इन तीन दिवसों में दल के साथ जा रहे पान सिंह नेगी गाइड के रूप में बुजुर्गो को तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएंगे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी, उप परियोजना निदेशक एमएस कुंवर, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी, टीआरसी प्रबंधक किशन आर्या आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी