चम्पावत में 92 युवाओं ने रोजगार के लिए दिया साक्षात्कार

चम्पावत सेवायोजन विभाग की ओर से लिए गए आनलाइन साक्षात्कार में 92 युवाओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:07 PM (IST)
चम्पावत में 92 युवाओं ने रोजगार के लिए दिया साक्षात्कार
चम्पावत में 92 युवाओं ने रोजगार के लिए दिया साक्षात्कार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : सेवायोजन विभाग की ओर से लिए गए आनलाइन साक्षात्कार में 92 युवाओं ने हिस्सा लिया। रविवार को दूसरे दिन दूसरे आर्ट और कामर्स विषय के 36 युवाओं ने साक्षात्कार दिया। सहायक संख्याधिकारी खजान पाठक ने बताया कि दो दिन के शिविर में कुल 92 युवाओं ने रोजगार के लिए साक्षात्कार दिया। शुक्रवार को 52 युवाओं ने प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। बताया कि सेवायोजन विभाग की पहल पर स्नाइडर कंपनी रुद्रपुर और राने एनएसके कंपनी हरियाणा द्वारा साक्षात्कार लिए गए। चयनित युवाओं को कंपनी के खर्चे पर मेडिकल के लिए रुद्रपुर और हरियाणा भेजा जाएगा। मेडिकल फिट होने पर युवाओं को तीन साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 8500 और 8300 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। बताया कि ट्रेनिंग पूर्ण होने पर युवाओं को डिप्लोमा भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी