चम्पावत में जंगलात के पेच में फंसी विभिन्न विभागों की 41 सड़कें

चम्पावत जिले में विभिन्न विभागों की 41 सड़कें जंगलात के पेच में फंसी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 11:14 PM (IST)
चम्पावत में जंगलात के पेच में फंसी विभिन्न विभागों की 41 सड़कें
चम्पावत में जंगलात के पेच में फंसी विभिन्न विभागों की 41 सड़कें

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिले में विभिन्न विभागों की 41 सड़कें जंगलात के पेच में फंसी हुई हैं। इनमें 22 प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि हस्तातरण के लंबित प्रस्तावों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग याचक विभाग को अपने स्तर से भी आवश्यक सहयोग प्रदान कर एक बार में ही सारी आपत्तियां दर्ज कराने का प्रयास करे ताकि प्रकरण लंबित न रहें।

सोमवार को जिला सभागार में वन भूमि की समीक्षा बैठक में लोनिवि के ईई एमसी जोशी ने बताया कि लोनिवि चम्पावत व लोहाघाट के विभिन्न मोटर मार्गो के 13 प्रस्ताव लंबित हैं। इनमें से पांच प्रस्तावों पर सैद्धांतिक स्वीकृति एवं एक प्रस्ताव नोडल कार्यालय में लंबित है। चार प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग एवं तीन वन संरक्षक के स्तर पर लंबित हैं। ईई जोशी ने बताया कि चौड़ाकोट-कफल्टा, बसौटी-रौकुवंर मोटर मार्ग का प्रस्ताव एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। धूनाघाट-भिंगराड़ा, मंच-बकोड़ा मोटर मार्ग का प्रस्ताव नक्शा प्राप्त होने उपरात प्रभागीय वन अधिकारी के निरीक्षण के बाद पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया गया कि पेयजल निगम के अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण के दो प्रस्ताव लंबित हैं। जिनमें से एक प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग तथा एक प्रस्ताव नोडल कार्यालय स्तर पर लंबित है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि लोहाघाट अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण के चार प्रस्ताव लंबित हैं जिनमें तीन प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग के स्तर पर एक प्रस्ताव में सैद्धातिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट बाइपास मोटर मार्ग का दोबारा सर्वे कराया जाना है। पीएमजीएसवाई के ईई ने बताया कि जिले में वन भूमि हस्तांतरण के 19 प्रस्ताव लंबित हैं जिनमें से एक प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग के स्तर पर तथा एक नोडल कार्यालय स्तर पर लंबित है तथा 17 प्रस्तावों पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद चम्पावत एवं पूर्णागिरि के तीन वन भूमि हस्तातरण के प्रस्ताव लम्बित हैं। इनमें दो नगर पालिका चंपावत तथा एक नगर पंचायत बनबसा का हैं। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेकर झा, आरडब्लूडी के ईई केके जोशी, यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता, सिंचाई विभाग के ईई भुवन पाडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी