20 हजार श्रद्धालुओं ने शारदा में लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा व गुरुनानक जयंती पर्व पर मंगलवार को शारदा नदी में 20 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र शारदा नदी में स्नान कर पुण्य कमाया। इस दौरान उन्होंने दान आदि धार्मिक कृत्य भी किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM (IST)
20 हजार श्रद्धालुओं ने शारदा में लगाई आस्था की डुबकी
20 हजार श्रद्धालुओं ने शारदा में लगाई आस्था की डुबकी

संवाद सहयोगी, टनकपुर : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुनानक जयंती पर्व पर मंगलवार को शारदा नदी में 20 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा पुण्य लाभ कमाया। मंगलवार को तड़के सुबह तीन बजे से ही शारदा घाट, बूम, शारदा बैराज आदि घाटों पर श्रद्धालुओं का ताता लगना शुरू हो गया है। तीर्थयात्री ट्रेन, बसों, ट्रैक्टर-ट्रालियों व निजी वाहनों से विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन कर खिचड़ी व दही वितरित किया गया। कई लोगों ने शारदा घाट व मंदिर में सत्यनारायण की कथा का पाठ करवाया। वही कार्तिक पूर्णिमा पर पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं की भी काफी भीड़ रही। करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने पूर्णागिरि के दर्शन किए। मेले के मध्येनजर पुलिस ने भी सतर्कता सोमवार से ही बढ़ा दी थी। सीओ बीसी पंत व कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बूम, शारदा घाट आदि क्षेत्रों में जल पुलिस, पुलिस गोताखोर घाटों पर तैनात थे। ब्रहमदेव बाजार व सिद्धबाबा मंदिर में भी काफी रौनक रही। वही शारदा घाट क्षेत्र में भंडारे आदि की वजह से काफी गंदगी रही। जिस कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही बूम क्षेत्र में एक घंटे तक जाम लगा रहा। जिससे पूर्णागिरि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी