भोर की पहली किरण दिखी डोले ने की परिक्रमा

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : लधियाघाटी क्षेत्र के लधौनधुरा शिव मंदिर में मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा को भोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 02:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM (IST)
भोर की पहली किरण दिखी डोले ने की परिक्रमा
भोर की पहली किरण दिखी डोले ने की परिक्रमा

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : लधियाघाटी क्षेत्र के लधौनधुरा शिव मंदिर में मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा को भोर की पहली किरण निकलते ही डोले ने मंदिर परिक्रमा की। इस दौरान विभिन्न गांवों के सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सोमवार की देर रात खरही शिव मंदिर से शिव, पार्वती व गणेश को डोले में सजाकर 15 किमी दूर खड़ी चढ़ाई पार कर लधौनधुरा शिव तक ले जाया गया। रातभर मंदिर में झोड़ा, झुमटा व भजन कीर्तनों को गायन किया गया। भोर की पहली किरण निकलते ही डोले ने मंदिर की परिक्रमा की। बाद में लधौनधुरा मंदिर से डोला वैजगांव के लिए ले जाया गया। क्षेत्र के लोगों ने पूजा अर्चना कर वर्षभर खुशहाली की कामना की। मां के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। दो दिवसीय लधौनधूरा मेला शांति पूर्वक संपन्न हो गया। मेला समिति के लोगों ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान खरही मेला कमेटी अध्यक्ष सूरज बोहरा, लधौनधुरा मेला कमेटी अध्यक्ष कैलाश सिंह महराना, दीवान सिंह, मुकेश महराना, शिवराज सिंह, प्रकाश शर्मा, अशोक भट्ट, शिवदत्त्त, रमेश शर्मा, दलीप सिंह, मदन सिंह, दुर्गानाथ, शिवराज बिष्ट,पूर्णानंद शर्मा, दिनेश चम्याल, दीपक महराना, रमेश भट्ट, प्रेमबल्लभ भट्ट, दीपक गिरि, देवीदत्त, प्रकाश बोहरा, दिवान सिंह, दीपक शर्मा, खुशाल सिंह,सोबन सिंह, शिवराज सिंह, कमल सिंह, बंटी महराना, रमेश शर्मा ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी