चम्पावत जिले में कोरोना ने 19 बच्चों के छीने माता-पिता

चम्पावत जिले में कोरोना महामारी ने 19 बच्चों से उनके माता-पिता की जिंदगी छीन ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:16 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:16 PM (IST)
चम्पावत जिले में कोरोना ने 19 बच्चों के छीने माता-पिता
चम्पावत जिले में कोरोना ने 19 बच्चों के छीने माता-पिता

संवाद सहयोगी, चम्पावत : कोरोना महामारी ने जिले के 19 बच्चों से उनके माता-पिता की जिंदगी को छीन लिया। यह जानकारी सोमवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या की वर्चुअल बैठक में डीएम विनीत तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का चिह्नीकरण कर उन्हें मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ दिया जाएगा।

बाल विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के क्त्रियान्वयन के लिए डीएम और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने योजना को अनाथ बच्चों के लिए सुरक्षा कवच बताया। कहा कि इस योजना के तहत कोरोना संक्रमण से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को 21 साल की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा। साथ ही उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार करेगी। इन बच्चों को सरकारी नौकरियों में पाच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएम ऐसे बच्चों के संरक्षक हैं। इस दौरान मंत्री ने जिले में चाइल्ड लाइन 1098 को एक्टिव करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में 19 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपने मां-बाप को खोया है। बताया कि ऐसे बच्चों के लिए उनके माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही गतिमान है। आधे बच्चों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं तथा अन्य की कार्यवाही जारी है। बैठक में शामिल जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल व जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने जिले में संचालित योजनाओं से बाल विकास मंत्री को अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी