जिले में 1.75 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना की पहली डोज

जिला पंचायत की बैठक में जिले में आपदा की स्थिति एवं लोगों को पहुंचाई जा रही राहत पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:39 PM (IST)
जिले में 1.75 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना की पहली डोज
जिले में 1.75 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना की पहली डोज

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला पंचायत की बैठक में जिले में आपदा की स्थिति एवं लोगों को पहुंचाई जा रही विभागीय सहायता पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में एसीएमओ डा. श्वेता खर्कवाल ने बताया जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक1.75 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

गत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों से जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने एवं अधूरे कार्यो को पूरा करने को कहा। लोहाघाट विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश राय ने कहा कि अधिकारी जनता से संबंधित समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेकर उनका निस्तारण समय सीमा पर करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्वेता खर्कवाल ने कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख नब्बे हज़ार लोगों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य है। अब तक एक लाख 75 हज़ार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जो भ्रातिया हैं उन्हें दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है तथा हर नागरिक को लगवानी चाहिए। बैठक मे बिजली, सड़क, पेयजल, भूस्खलन आपदा जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाडे ने कहा कि जिले में आपदा से जान माल की हानि न हो इसके लिए पूरे प्रयास किए गए हैं। बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, प्रीति पाठक, विजय बोहरा, सुरेश सामंत, हरीश राम आदि सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इस दौरान लोनिवि, जल संस्थान, कृषि, ऊर्जा निगम, बागवानी, सिंचाई, लघु सिंचाई, उद्योग विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी