बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से सीएससी सेंटर में कामकाज ठप

कर्णप्रयाग व गैरसैंण विकासखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र नौटी नंदासैंण छांतोली बैनोली कनोठ दियारकोट कुकडई भटोली कोलीपाणी सहित देवलकोट बडेथ पुनगांव बिसोंणा कस्बाई बाजारों में बीएसएनएल सेवा ठप रहने से सरकारी व सीएससी सेंटरों में कामकाज ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:30 PM (IST)
बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से सीएससी सेंटर में कामकाज ठप
बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से सीएससी सेंटर में कामकाज ठप

कर्णप्रयाग : कर्णप्रयाग व गैरसैंण विकासखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र नौटी, नंदासैंण, छांतोली, बैनोली, कनोठ, दियारकोट, कुकडई, भटोली, कोलीपाणी सहित देवलकोट, बडे़थ, पुनगांव, बिसोंणा कस्बाई बाजारों में बीएसएनएल सेवा ठप रहने से सरकारी व सीएससी सेंटरों में कामकाज ठप है।

ग्रामीण सुभाष रावत ने बताया कि सरकार कोरोनाकाल में एक ओर ऑनलाइन पठन-पाठन की बात कर रही है वहीं नौटी क्षेत्र के अधिकांश उपभोक्ता बीएसएनएल नेटवर्क के ठप रहने से सुविधा का लाभ नही उठा पा रहे हैं जबकि इस संबंध में कर्णप्रयाग स्थित बीएसएनएल उप खंड कार्यालय के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निदान नही हो सका है। (संसू)

chat bot
आपका साथी