गोपेश्वर में गहराया पेयजल संकट

भूस्खलन के कारण अमृत गंगा पेयजल योजना की पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त होने से नगर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:16 AM (IST)
गोपेश्वर में गहराया पेयजल संकट
गोपेश्वर में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: भूस्खलन के कारण अमृत गंगा पेयजल योजना की पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त होने से नगर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। योजना से शहर की 25 हजार आबादी को आपूर्ति हो रही है।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 12 किमी दूर सिरोली गांव के प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत से अमृत गंगा पेयजल योजना के जरिये नगर क्षेत्र में पेयजल आपूíत की जाती है। 10 जुलाई को भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने के चलते अमृतगंगा पेयजल योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे नगर के आधे से अधिक हिस्से में पेयजल आपूíत ठप पड़ी हुई है। नागरिक वैतरणी के अलावा अन्य प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता वीके जैन ने बताया कि जल्द ही पेयजल लाइन की मरम्मत कर नगर में पेयजल आपूíत सुचारू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी