ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

चार सूत्रीय मांगों को लेकर पैंया चोरमी के ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

जोशीमठ : चार सूत्रीय मांगों को लेकर पैंया चोरमी के ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया है।

गौरतलब है कि विष्णुगाड़ परियोजना में रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कई दिनों से परियोजना के एडिट का कार्य रोका हुआ है। नाराज ग्रामीणों ने परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि बीते दिन भ्रमण पर आए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर भी कंपनी प्रबंधन अमल नहीं कर रहा है। एनटीपीसी की इस परियोजना में ग्रामीण चारापत्ती, रोजगार, पेयजल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। (संस)

chat bot
आपका साथी