त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों का धरना स्थगित

पैंया चोरमी के ग्रामीणों की प्रशासन और एनटीपीसी से हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:44 PM (IST)
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों का धरना स्थगित
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों का धरना स्थगित

जोशीमठ: पैंया चोरमी के ग्रामीणों की प्रशासन और एनटीपीसी से हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया है। बता दें कि चारापत्ती, रोजगार, मकानों में आई दरारों का मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर आठ दिनों से पैंया चोरमी के ग्रामीणों ने परियोजना के एडिट टनल का कार्य रोका गया था। शनिवार को उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल की मध्यस्थता में आंदोलित ग्रामीणों की एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों की मांगों पर लिखित सहमति जताई गई। वार्ता के बाद ग्रामीणों ने भी एनटीपीसी पर भरोसा करते हुए आंदोलन को स्थगित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल, लक्ष्मी देवी, राकेश भंडारी, वीरेंद्र रावत समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।(संसू)

chat bot
आपका साथी