चमोली में तपोवन के निकट कार खाई में गिरी, दो बच्‍चे सहित चार लोग थे सवार

चमोली के नीति-मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन के निकट एक कार खाई में गिर गई। कार में दो बच्चे सहित चार लोग थे सवार। स्‍थानीय निवासियों ने गंभीर घायल बच्‍चों को कार से बाहर निकाला।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 03:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 03:35 PM (IST)
चमोली में तपोवन के निकट कार खाई में गिरी, दो बच्‍चे सहित चार लोग थे सवार
चमोली में तपोवन के निकट कार खाई में गिरी, दो बच्‍चे सहित चार लोग थे सवार

देहरादून, जेएनएन। चमोली के नीति-मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन के निकट एक कार खाई में गिर गई। कार में दो बच्चे सहित चार लोग थे सवार। स्‍थानीय निवासियों की मदद से गंभीर घायल बच्‍चों को कार से बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो लोग अभी भी वाहन में फंसे हुए हैं, जिन्‍हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

घटना गुरुवार दोपहर की है। स्‍थानीय निवासियों की मुताबिक कार में सवार सभी लोग नीति में महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन, तपोवन के निकट अचानक से उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोग रेस्‍क्‍यू करने पहुंचे। जहां दो बच्‍चों को जोशीमठ अस्‍पताल रेफर किया गया है, जबकि वाहन के अंदर फंसे दो अन्‍य को निकाला जा रहा है। 

 यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Weather Update: बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला में एक बस के टायर सड़क पर धंसे

chat bot
आपका साथी