ट्रैकिग दल के सदस्यों ने डीएम से किए अनुभव साझा

संवाद सहयोगी गोपेश्वर पुराने रास्तों से उत्तराखंड के चारों धामों की पैदल ट्रैकिग पूरी कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:30 PM (IST)
ट्रैकिग दल के सदस्यों ने डीएम से किए अनुभव साझा
ट्रैकिग दल के सदस्यों ने डीएम से किए अनुभव साझा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: पुराने रास्तों से उत्तराखंड के चारों धामों की पैदल ट्रैकिग पूरी करने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और ट्रैक द हिमालय का 25 सदस्यीय दल गोपेश्वर पहुंचा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दल के सभी सदस्यों को ट्रैकिग पूरी करने पर बधाई देते हुए टीम के अनुभवों को भी जाना।

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर चारों धामों के पौराणिक मार्ग को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 25 अक्टूबर को ऋषिकेश से पैदल यात्रा शुरू की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दल को रवाना किया था। बता दें कि दशकों पहले चारधाम यात्रा ऋषिकेश से पैदल मार्ग के जरिये होती थी। सड़क सुविधा न होने के कारण तीर्थयात्री इसी रास्ते से गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचते थे। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश से चारोंधाम तक पुराने रास्ते की तलाश शुरू की गई है ताकि सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित रखा जा सके। इसके लिए एसडीआरएफ, पर्यटन, माउंटेनियरिग के विशेषज्ञों के 25 सदस्यीय टीम को भेजा गया। दल ने पुरानी पगडंडियों से होते हुए पूरे रास्ते का अध्ययन कर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ जानकारी एकत्रित की। प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश पंत ने बताया कि ऋषिकेश से पुरानी पगडंडियों से होते हुए यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की करीब 1200 किलोमीटर पैदल यात्रा 43 दिनों में पूरी करने के बाद ट्रैकिग दल गोपेश्वर पहुंचा है। यहां से ऋषिकेश पहुंचने पर यात्रा का समापन होगा। ट्रेकिग दल में सुधांशु तोमर, जसपाल पंवार, महेश चंद्रा, नितेश खेतवाल, नरेन्द्र बिष्ट, मुकेश नेगी, करन कक्कड़, अभिषेक, विजयपाल, जसपाल रावत, संदीप, आयुष, बिल्लू नेगी आदि सदस्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी