पर्यटन मंत्री महाराज बोले, औली से गोरसो बुग्‍याल को रोपवे से जोड़ा जाएगा

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली जिले में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। औली में ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक बनाया जाएगा जिसकी लागत करीब एक करोड़ 48 लाख 79 हज़ार रुपये है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 02:12 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:04 PM (IST)
पर्यटन मंत्री महाराज बोले, औली से गोरसो बुग्‍याल को रोपवे से जोड़ा जाएगा
पर्यटन मंत्री महाराज ने चमोली को दी कई सौगातें।

गोपेश्वर(चमोली), जेएनएन। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि औली से छह किलोमीटर दूर गोरसो बुग्याल (उच्च हिमालय में घास के मैदान)को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा। अभी रोपवे जोशीमठ से औली तक है। इसके अलावा औली में रास्तों के किनारे सुरक्षा जंजीर भी लगाई जाएंगी ताकि बर्फ से ढके रास्तों पर पर्यटक सुरक्षित आवाजाही कर सकें।

रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जोशीमठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने औली में ओपन स्केटिंग रिंग का लोकार्पण किया। इसके निर्माण पर एक करोड़ 38 लाख 89 हजार रुपये की लागत आई है।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी का आधार है। इसीलिए सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दे रही है। कहा कि जल्द ही चमोली जिले को स्नो कटर मशीन मिल जाएगी। इससे बर्फ पडऩे पर यातायात प्रभावित नहीं होगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि चमोली में नीती पास को सैलानियों के लिए खोलने की योजना है। इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुग्यालों में कैंपिंग का मामला फिर अदालत में है। अदालत से आग्रह किया गया है कि बुग्यालों के निचले इलाके में कैंपिंग की अनुमति दी जाए। इससे पर्यटन व्यवसाय का गति मिलेगी।

इससे पहले पर्यटन मंत्री ने बदरीनाथ धाम के लिए 38 लाख 68 हजार की कुकिंग गैस एजेंसी भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही केंद्रीय वित्त पोषित योजना के तहत देवलीबगड़ में 2 करोड़ 34 लाख 32 हजार के विकास कार्य एवं सिमली के निकट बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में 13 लाख की लागत से निर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया। 

यह भी पढ़ें: अब पता चलेगा कि उत्तराखंड में असंगठित क्षेत्र के कितने श्रमिक, जानिए कैसे

chat bot
आपका साथी