चमोली जिले में अब सिर्फ दो सक्रिय केस

चमोली जिले में कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 74 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:13 PM (IST)
चमोली जिले में अब सिर्फ दो सक्रिय केस
चमोली जिले में अब सिर्फ दो सक्रिय केस

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले में कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 74 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अब केवल दो एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण में चल रहा है। पिछले छह दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि संदिग्धों के सैंपल लगातार टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं। जिले से अभी तक 3048 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2721 निगेटिव और 76 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, 145 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

कोविड संक्रमण से बचाव को देखते हुए बाहरी प्रदेशों से आए 222 प्रवासी अभी फैसिलिटी क्वारंटाइन में चल रहे हैं। इसके अलावा 2669 प्रवासी होम क्वारंटाइन में हैं। होम क्वारंटाइन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 57 गांवों में घर-घर जाकर 265 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी