मनरेगा कार्यो में टेंडर का विरोध करेंगे प्रधान

विकासख्खंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत प्रधानों ने मनरेगा कार्यो में सामग्री की टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:06 PM (IST)
मनरेगा कार्यो में टेंडर का विरोध करेंगे प्रधान
मनरेगा कार्यो में टेंडर का विरोध करेंगे प्रधान

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत प्रधानों ने मनरेगा कार्यो में सामग्री के टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता को आगामी 13 जुलाई को ब्लॉक कार्यालय में कार्य बहिष्कार और तालाबंदी की चेतावनी संबंधी पत्र सौंपा। इसके अलावा, पंचायत राजमंत्री को भी ज्ञापन भेजकर टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की गई है।

प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी ने कहा इस ज्ञापन में कहा कि पूर्व में भी जिला विकास अधिकारी चमोली को टेंडर प्रक्रिया यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं होने का हवाला देकर टेंडर निरस्त करने की मांग रखी गई थी, लेकिन फिर भी टेंडर आमंत्रित किए गए, जो उचित नहीं है। कहा कि टेंडर प्रक्रिया वापस नहीं ली गई तो सभी 94 ग्राम पंचायतों के प्रधान कार्य बहिष्कार के साथ विकासखंड कार्यालय में 13 जुलाई को तालेबंदी को विवश होंगे। ज्ञापन में महामंत्री गौतम मिंगवाल, उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, संरक्षक महेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, हेमंती देवी सहित 30 से अधिक ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी