नीति घाटी में बर्फबारी के बाद बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

संवाद सहयोगी गोपेश्वर चमोली जिले की नीति-मलारी घाटी में भारी बर्फबारी के बाद ग्रामीणों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:05 PM (IST)
नीति घाटी में बर्फबारी के बाद बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
नीति घाटी में बर्फबारी के बाद बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले की नीति-मलारी घाटी में भारी बर्फबारी के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। छह दिन बाद भी सीमा सड़क संगठन की ओर से तमक में जोशीमठ-मलारी हाईवे को नहीं खोला जा सका है। इससे सीमांत क्षेत्र के एक हजार से अधिक ग्रामीण अभी भी गांवों में ही फंसे हुए हैं। इनमें शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हैं, जिनकी सीमांत गांवों के विद्यालयों में ग्रीष्मकाल के दौरान तैनाती हुई थी। कुछ ग्रामीण तो नीति व अन्य गांवों से पैदल ही निचले इलाकों की ओर पहुंच रहे हैं। सड़क बंद होने के कारण नीति, गमशाली, बाम्पा सहित अन्य गांवों में वाहन फंसे हुए हैं। अगर जल्द सड़क नहीं खुलती है तो ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

बता दें कि 18 अक्टूबर को नीति-मलारी हाईवे एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मलबा आने और क्षतिग्रस्त होने के बाद बंद हो गया था। घाटी के बाम्पा, नीति, गमशाली, फरकिया, कागा, गरपक सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में अभी भी एक हजार से अधिक ग्रामीण मौजूद हैं। जबकि, कुछ ग्रामीण सड़क बंद होने से पहले ही शीतकालीन प्रवासों को लौट गए थे। इन गांवों में कार्य कर रहे मजदूर और विद्यालयों में तैनात शिक्षिक-शिक्षिकाएं भी गांवों में ही फंसे हैं। सुरांईथोटा से आगे तमक नामक स्थान पर हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था, जिसे सीमा सड़क संगठन अभी भी सुचारु नहीं कर पाया है। बताया गया कि इस स्थान पर पहाड़ी से लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है, जिससे सड़क खोलने में बाधा पैदा हो रही है। बीते अगस्त माह में भी यहां यातायात सुचारु करने में लंबा समय लगा था। बाम्पा के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र पाल ने बताया कि सीमांत गांवों में लगातार बर्फबारी हो रही है। मौसम परिवर्तन के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं। सीमा सड़क संगठन के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि तमक में कार्य चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि 26 अक्टूबर तक यहां पर सड़क खोलकर आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी