लापता जवान की खोज में हो तेजी से प्रयास

संवाद सूत्र गौचर गौचर नगर कांग्रेस कमेटी व व्यापारियों ने चमोली के आदिबदरी क्षेत्र निवासी से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:16 PM (IST)
लापता जवान की खोज में हो तेजी से प्रयास
लापता जवान की खोज में हो तेजी से प्रयास

संवाद सूत्र, गौचर: गौचर नगर कांग्रेस कमेटी व व्यापारियों ने चमोली के आदिबदरी क्षेत्र निवासी सेना के जवान राजेंद्र सिंह नेगी की खोजबीन के लिए उपजिलाधिकारी के जरिये राष्ट्रपति व रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि केंद्र सरकार लापता जवान की खोज में तेजी से प्रयास करें।

मंगलवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौचर मुकेश नेगी की अगुवाई में नगर कांग्रेस कमेटी गौचर व व्यापारी कर्णप्रयाग तहसील परिसर पहुंचे। प्रभारी उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि कश्मीर के गुलमर्ग से बीते आठ जनवरी को जवान राजेंद्र सिंह गश्त के दौरान बर्फ में फिसल कर लापता हो गए थे। संभव है जवान फिसल कर पाक सीमा में चला गया हो। ऐसे में केंद्र सरकार को हर संभव कोशिश कर लापता जवान की खोज में तेजी से प्रयास किए जाने चाहिए। लापता जवान का कोई सुराग नहीं लगने के कारण सका है, ऐसे में जवान के परिजनों की बैचनी व चिंता बढ़ रही है।

इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी गौचर अध्यक्ष सुनील पंवार, राकेश गुसाई, हरेंद्र नयाल, हरीश चौहान, गौतम मिंगवाल, अजय किशोर भंडारी, धनंजय सेमवाल, विजय प्रसाद डिमरी, विनोद लाल, राजेश्वरी देवी, ताजवर कनवासी विभांशु बत्र्वाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी