सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

गोपेश्वर श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव के समापन पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रतिभा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:20 AM (IST)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों  ने मोहा सभी का मन
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

गोपेश्वर: श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव के समापन पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी बांटे गए।

विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने देशभक्ति के अलावा अन्य गीत गाए। आर्यभट्ट हाउस के बच्चों ने नाटक के जरिए पहाड़ों से हो रहे पलायन को उकेरा। जबकि रामानुजम हाउस की बालिकाओं ने नाटक के माध्यम से बालिकाओं के साथ समाज में हो रहे भेदभाव को उजागर किया। छात्र छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पीवी मैठाणी, आरपी पुरोहित, डीएस पंवार, वाइएस भंडारी, संजय रावत, एनएस नेगी, वीरेंद्र कुमार, रश्मि मैठाणी, रुकमा कुंवर, आनंदी बहुगुणा, उषा गैरोला, केएस राणा, आरएस पुंडीर आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी