बारिश से लोगों को राहत, किसान मायूस

कर्णप्रयाग बुधवार अपराह्न बाद एकाएक क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज से मौसम खुशनुमा हो गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:33 PM (IST)
बारिश से लोगों को राहत, किसान मायूस
बारिश से लोगों को राहत, किसान मायूस

कर्णप्रयाग: बुधवार अपराह्न बाद एकाएक क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज से मौसम खुशनुमा हो गया है। शाम चार बजे बाद शुरू हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग में गर्मी की तपिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था न होने से पानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे जमा होने से परेशानी हो रही है। वहीं, ग्रामीण अंचलों में तेज आंधी-तूफान के बाद हुई ओलावृष्टि से काश्तकारों की बागवानी व फलदार पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा है।

ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद जुयाल और नरेंद्र तोपाल शास्त्री ने बताया कि बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है लेकिन ओलावृष्टि के चलते फलदार पेड़ों को नुकसान होने से काश्तकार मायूस हैं। इसी तरह गौचर क्षेत्र के रानीगढ़, धनपुर सहित कपीरीपट्टी, चांदपुरपट्टी व पिंडरघाटी के देवाल, थराली, नारायणबगड़ व गैरसैंण में काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से गेहूं की फसल और बागवानी को हुए नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। (संसू)

chat bot
आपका साथी