प्रशासन की बेरुखी पर जन प्रतिनिधियों ने जताई चिंता

जोशीमठ कोरोना संक्रमण के दौरान गांवों की समस्याओं को लेकर प्रशासन की बेरुखी पर जन प्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:09 PM (IST)
प्रशासन की बेरुखी पर जन प्रतिनिधियों ने जताई चिंता
प्रशासन की बेरुखी पर जन प्रतिनिधियों ने जताई चिंता

जोशीमठ : कोरोना संक्रमण के दौरान गांवों की समस्याओं को लेकर प्रशासन की बेरुखी पर जनप्रतिनिधियों ने चिता जताई है। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांवों के विकास के लिए समुचित कदम उठाए जाने की मांग की है।

प्रधान संगठन, सरपंच संघ, क्षेत्र पंचायत संगठन का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को गांव में चल रही समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी स्थानीय प्रशासन का व्यवहार निराशाजनक है। प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को सशक्त करें तथा कोरोना से बचाव हेतु समुचित संसाधन उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन बाहर से आने वाले प्रवासियों की उचित मेडिकल जांच के बाद ही गांव भेजे तथा उनकी व्यवस्था के लिए साधन उपलब्ध करवाएं। (संसू)

chat bot
आपका साथी