मतगणना की तैयारी पूर्ण, व्यापक सुरक्षा इंतजाम

संवाद सहयोगी गोपेश्वर चमोली जिले में नौ विकासखंड मुख्यालयों में मतगणना की तैयारी पूरी कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:58 PM (IST)
मतगणना की तैयारी पूर्ण, व्यापक सुरक्षा इंतजाम
मतगणना की तैयारी पूर्ण, व्यापक सुरक्षा इंतजाम

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : चमोली जिले में नौ विकासखंड मुख्यालयों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। चमोली जिले में 26 क्षेत्र पंचायत, 503 ग्राम प्रधान व 26 जिला पंचायत सदस्य पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिले में 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 107 ग्राम प्रधान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

मतगणना के लिए सभी ब्लॉकों में 86 टेबल लगाई गई है। जोशीमठ व थराली ब्लॉक की मतगणना के लिए आठ-आठ , दशोली, घाट, पोखरी एवं नारायणबगड़ ब्लॉक में 10-10, कर्णप्रयाग व गैरसैंण ब्लॉक में 12-12 व देवाल ब्लाक में छह टेबल लगाई गई है। इसके अलावा देवाल में एक तथा अन्य सभी ब्लाक में दो-दो टेबल सहित कुल 17 टेबल आरक्षित भी रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना सहायक की तैनाती की गई है। दो शिफ्टों में मतगणना कार्य के लिए रिजर्व सहित 206 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 824 मतगणना सहायक की नियुक्ति की गई है। सबसे पहले वार्ड सदस्यों के मतों की गणना होगी, उसके बाद ग्राम प्रधान तथा बाद में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को पड़े मतों की गणना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी