विभाग की लापरवाही से नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट

संवाद सहयोगी गोपेश्वर चमोली जिले में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) की सुस्त कार्यप्रणाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:03 PM (IST)
विभाग की लापरवाही से नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट
विभाग की लापरवाही से नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर :

चमोली जिले में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) की सुस्त कार्यप्रणाली कोविड केयर सेंटर के संचालन में परेशानी का सबब बन गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीते अगस्त 2020 में विभाग को सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 49 लाख की धनराशि का भुगतान किया गया। लेकिन, नौ माह बाद भी आक्सीजन प्लांट का संयोजन नहीं किया जा सका है। वहीं प्लांट संयोजन में हो रही देरी पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने विभाग को नोटिस भेजा है।

प्रदेश सरकार की ओर से जिला चिकित्सालय कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन प्लांट संयोजन के लिए बीते वर्ष धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके संयोजन व लाइन निर्माण की जिम्मेदारी आरडब्लूडी को सौंपी गई। जिस पर आरडब्लूडी की ओर से पाइप लाइन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन, वर्तमान समय तक आक्सीजन प्लांट का संयोजन नहीं किया गया है। जिससे कोविड मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक आक्सीजन की सप्लाई में चिकित्सालय प्रशासन को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह ने भी मामले में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन, विभागीय लापरवाही के चलते वर्तमान समय तक यहां आक्सीजन प्लांट के संयोजन का कार्य तक शुरू नहीं हो सका है।

इस मामले में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस खाती का कहना है कि जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट के संयोजन को लेकर हो रही देरी के लिए निर्माणदायी विभाग को नोटिस देकर शीघ्र संयोजन के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर विभाग की ओर से शीघ्र प्लांट संयोजन की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी