चमोली में मकान धराशायी होने से मलबे में दबकर एक बच्‍ची की मौत, मां गंभीर घायल

चमोली जिले के चलियापानी गांव में बुधवार सुबह मकान के धराशायी होने से मलबे में दबकर तीन साल की एक बच्‍ची की मौत हो गई जबकि बच्ची की मां इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:49 PM (IST)
चमोली में मकान धराशायी होने से मलबे में दबकर एक बच्‍ची की मौत, मां गंभीर घायल
चमोली जिले के चलियापानी गांव में मकान के धराशायी होने से मलबे में दबकरएक बच्‍ची की मौत हो गई।

नारायणबगड़ (चमोली): चमोली जिले के चलियापानी गांव में बुधवार सुबह मकान के धराशायी होने से मलबे में दबकर तीन साल की एक बच्‍ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह क्षेत्र के चलियापानी गांव में दर्शन सिंह का पुराना दो मंजिला मकान भरभराकर धराशायी हो गया। हादसे के वक्त उनकी पुत्रवधू वर्षा देवी (30 वर्ष) सुबह का नाश्ता तैयार कर रही थी और नातिन मिष्ठी (3 वर्ष) ने उसी समय बाहर से घर में प्रवेश किया था। इस दौरान मकान धराशायी हो गया। इससे वहां कोहराम मच गया। सूचना पर आसपास के  ग्रामीण एकत्र हुए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी के क्वाल में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मलबे में दबी वर्षा देवी को बाहर निकाला और बच्ची मिष्ठी को निकालने के प्रयासों में जुट गए, लेकिन तब तक वह दमतोड़ चुकी थी। घायल वर्षा देवी को तत्काल पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी रावत, पुलिस चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया, कांस्टेबल उमेश डोभाल, संतोष मौके पर पहुंचे। बच्‍ची के शव का पंचनामा भरकर गमगीन माहौल में उसकी अंतेष्टि कर दी गई। इस दर्दनाक हादसे से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Road Safety Week: शाम छह बजे के बाद होती हैं सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी