पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 4.95 ग्राम स्मैक बरामद

चमोली जिले के कर्णप्रयाग में पुलिस ने एक शख्स को बदरीनाथ राजमार्ग पर चेकिंग के स्मैक के साथ धर दबोचा।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 05:36 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 4.95 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 4.95 ग्राम स्मैक बरामद

कर्णप्रयाग, जेएनएन। कर्णप्रयाग पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बदरीनाथ राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित युवक के पास से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। 

थाना प्रभारी कर्णप्रयाग गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम कर्णप्रयाग पुलिस पालिका क्षेत्र की सीमा पंचपुलिया में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक दोपहिया वाहन सवार गौचर से कर्णप्रयाग की ओर तेज गति से आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने वाहन और तेज दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा कर उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद की गई। 
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुलदीप सिंह चौधरी (26 वर्ष) पुत्र कलम सिंह चौधरी निवासी ग्राम डांग ऐंठणा थाना श्रीनगर (जनपद पौड़ी गढ़वाल) बताया। पुलिस ने आरोपित दोपहिया वाहन चालक से वाहन संबंधी कागजात मांगे, जो वह नहीं दिखा पाया। इस पर वाहन को सीज कर दिया गया।
थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने आरोपित कुलदीप को जेल भेज दिया गया है। चेकिंग टीम में पुलिस दल में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सुमित चौधरी, कॉन्सटेबल मनवीर सिंह, सीपी बनवीर सिंह, सोबन सिंह शामिल थे।
chat bot
आपका साथी