आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प

गोपेश्वर नेहरु युवा केंद्र संगठन की ओर से जनपद के कई हिस्सों में आतंकवादी विरोधी दिवस पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:27 PM (IST)
आतंकवाद को जड़  से मिटाने का संकल्प
आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प

गोपेश्वर: नेहरु युवा केंद्र संगठन की ओर से जनपद के कई हिस्सों में आतंकवादी विरोधी दिवस पर रैली निकाली गई। इस मौके पर आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए कार्य करने का संकल्प भी लिया।

चमोली जिले के देवाल, कर्णप्रयाग, पोखरी, दशोली में आतंकवाद विरोधी दिवस पर रैली एवं संकल्प लेकर युवाओं ने देश की एकता और अखंडता के प्रति शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अहिसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिसा का डटकर मुकाबला करने का निर्णय लिया। जिला युवा समन्वयक डॉ. योगेश धस्माना ने युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव के भाव को जागृत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सीसीटी के प्रबंधक राकेश मैठाणी, पंकज, महेंद्र, रमेश, मंजू परिहार, दिव्या, मनोज राणा, मातवर सिंह राणा देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। (संस)

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी