गदेरे में खतरे के बीच पार कराई नंदा देवी की डोली

संवाद सहयोगी गोपेश्वर पहाड़ों में लगातार बारिश से दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:39 PM (IST)
गदेरे में खतरे के बीच पार कराई नंदा देवी की डोली
गदेरे में खतरे के बीच पार कराई नंदा देवी की डोली

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: पहाड़ों में लगातार बारिश से दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को नंदा देवी लोकजात के तय मार्ग पर तेफना जाने के दौरान बनाला-गंडासू के बीचे बहने वाला मोला गदेरा उफान पर आ गया। गदेरे में पुलिया न होने के चलते देवडोली और श्रद्धालुओं को खतरे के बीच गदेरा पार कराया गया। इसके बाद नंदा देवी लोकजात यात्रा थोकदारों के गांव रात्रि प्रवास के लिए तेफना पहुंची है।

बता दें कि बलाना और गंडासू के बीच बहने वाले मोला गदेरे में वर्ष 2013 की आपदा के दौरान दो पैदल पुल बह गए थे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि प्रसाद पुरोहित ने बताया कि उस समय से प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया कि यहां पर स्कूल जाने के दौरान सुनेती गांव की एक छात्रा बह गई थी। इसके अलावा 2018 में एक ग्रामीण भी यहां बह गया था। आएदिन ग्रामीणों के साथ हादसा होता रहता है। शनिवार सुबह जब क्षेत्र भ्रमण पर निकली मां नंदा देवी लोकजात यात्रा बनाला गांव से तय रूट पर गंडासू गांव के लिए रवाना हुई तो मोला गाड में जलस्तर बढ़ने से इसे पार करना मुश्किल हो गया। यात्रा यहां कुछ देर तक इंतजार करती रही, लेकिन जब जलस्तर नहीं घटा तो अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह डोली व यात्रा में शामिल पुजारियों और भक्तों को खतरे के बीच गदेरा पार कराया। नंदा देवी लोकजात यात्रा थोकदारों के गांव रात्रि प्रवास के लिए तेफना पहुंची है। लोकजात यात्रा में शामिल हो रहे भक्तों को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। गांव में देवी भक्तों ने माता की डोली का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी