एनएच की लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटना: महेंद्र भट्ट

बदरीनाथ हाईवे पर पाखी के पास हुई कार दुर्घटना में एक बार फिर एनएच की लापरवाही सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:59 PM (IST)
एनएच की लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटना: महेंद्र भट्ट
एनएच की लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटना: महेंद्र भट्ट

संवाद सहयोगी, गोपश्वर: बदरीनाथ हाईवे पर पाखी के पास हुई कार दुर्घटना में एक बार फिर एनएच की लापरवाही सामने आई है। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां निर्माणाधीन पुल का कार्य चल रहा था। हाईवे से पुल तक बने रैंप पर वाहनों को रोकने के लिए साइन बोर्ड नहीं लगाए थे। यही कारण रहा कि रात को चालक हाईवे पर पुराने पुल के बजाय नए पुल निर्माण स्थल की ओर वाहन को ले जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने इसे एनएच की लापरवाही बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एनएच पर हो रहे निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। दो सालों से बदरीनाथ हाईवे पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ऑलवेदर सड़क के तहत कार्य हो रहा है। इसमें सड़क चौड़ीकरण के साथ पुलों का निर्माण कर हाईवे को सुरक्षित बनाना है, लेकिन एनएच निर्माण के दौरान कहीं भी सुरक्षा के लिए संकेतक नहीं लगाए गए हैं। जिस स्थान पर कार दुर्घटना में शनिवार की रात पांच व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई वहां पर पुल निर्माण हो रहा है। चमोली की ओर से पुल के एबेडमेंट तक निर्माण सामग्री ले जाने के लिए एनएच ने हाईवे पर मलबा भरकर एबेडमेंट तक सड़क सुचारू की गई है। नियमानुसार हाईवे पर बैरिकेडिग लगाकर वाहनों को पुरानी सड़क से आवाजाही कराई जानी चाहिए थी, लेकिन रात को यहां पर ऐसा लग रहा है कि जैसा हाईवे निर्माणाधीन पुल की साइड से ही सुचारू हो। पूर्व में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन प्रसाद थपलियाल की कार दुर्घटना में मौत पर भी एनएच की खराब सड़क को जिम्मेदार माना गया था। तब भी जिले के तीनों विधायकों सहित भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। हालांकि तब निर्माण स्थल पर उभरे डेंजर जोन में संकेतक लगाकर सड़क सुरक्षा के प्रयास हुए थे, लेकिन अन्य स्थलों पर एनएच ने सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक बदरीनाथ महेंद्र भट्ट का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर एनएच की लापरवाही साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि एनएच की यह लापरवाही पूर्व में भी सामने आई है।

chat bot
आपका साथी