चमोली के देवाल में मैक्स खाई में गिरी, पांच घायल; दो गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से भिजवाया एम्स ऋषिकेश

देवाल सुयालकोट मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर तलौर गांव के ऊपर सड़क से 150 फीट नीचे गिर गई। दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। दो की स्थिति गंभीर देखते हुए हेली सेवा से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश व तीन घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:08 PM (IST)
चमोली के देवाल में मैक्स खाई में गिरी, पांच घायल; दो गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से भिजवाया एम्स ऋषिकेश
देवाल सुयालकोट मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर तलौर गांव के ऊपर सड़क से 150 फीट नीचे गिर गई।

संवाद सूत्र, देवाल: देवाल सुयालकोट मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर तलौर गांव के ऊपर सड़क से 150 फीट नीचे गिर गई। दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों में दो की स्थिति गंभीर देखते हुए हेली सेवा से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश व तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। सभी लोग देवाल से तलौर गांव  जा रहे थे।

शनिवार को दोपहर 11 बजे देवाल से पांच युवकों को लेकर मैक्स तलौर गांव जा रहा था। देवाल से तीन किमी दूरी पर तलौर गांव के ठीक ऊपर वाहन अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे तलौर गांव में खाई में जा गिरा। वाहन दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले राहत बचाव का कार्य किया। घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया। इसी दौरान प्रशासन को भी वाहन दुर्घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि वाहन देवाल से तलौर गांव जा रहा था।

इस वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक सुरेंद्र निवासी कांडेई, गजेन्द्र ङ्क्षसह निवासी तलौर गांव की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा। जबकि घायल पवन राम निवासी कांडेई, नरेंद्र राम निवासी कांडेई, देवी दत्त निवासी बमनवेरा देवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।

दुर्घटना में कार सवार पांच घायल

धुमाकोट: पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर-थलीसैंण मोटर मार्ग में दो कार की भिड़ंत में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए।

उप जिलाधिकारी धुमाकोट जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह एक कार रामनगर से धुमाकोट की ओर आ रही थी। इसी दौरान उसकी भिड़ंत दूसरी ओर से आ रही एक अन्य कार से हो गई। बताया कि टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हुई और खाई में गिर गई। मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया दुर्घटना में घायल डॉ. हजारी रावत व भूपेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रामनगर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि घायल वीरेंद्र कुमार, विपेंद्र व रजत को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला को सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया एम्स ऋषिकेश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी