आंधी तूफान से विद्युत लाइन को भारी नुकसान

आंधी तूफान के चलते कई जगह विद्युत तारें क्षतिग्रस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:58 AM (IST)
आंधी तूफान से विद्युत लाइन को भारी नुकसान
आंधी तूफान से विद्युत लाइन को भारी नुकसान

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: आंधी तूफान के चलते कई जगह विद्युत तारें क्षतिग्रस्त हो गई। मेड पलेठी क्षेत्र में विद्युत तारों के टूटने से दर्जनभर से अधिक गांव अंधेरे में हैं। ऊर्जा निगम ने क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत के लिए कर्मचारियों व मजदूरों को लगाया है।

बीती सायं व रात को चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के अलावा निकटवर्ती गांवों में तेज आंधी तूफान से विद्युत लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नैग्वाड़ में पेड़ टूटकर विद्युत लाइन पर गिरने से घंटों जिला मुख्यालय अंधेरे में रहा। हालांकि रात को ही ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने तारों से पेड़ हटाकर व तारों को दुरुस्त कर विद्युत सप्लाई सुचारू की। दशोली विकासखंड के मेड ठेली क्षेत्र में आंधी तूफान के बाद पलेठी के निकट विद्युत लाइन की सभी तारें टूट गई। इस दौरान लाइन पर करंट होने से गांव के निकटवर्ती जंगल में आग भी लगी। हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर वन संपदा को नुकसान होने से रोका। विद्युत सप्लाई बंद होने से शादी समारोह में भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरे में ही कार्य संपन्न करने पड़ रहे हैं। सुबह ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर विद्युत तारों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि मेड ठेली क्षेत्र में तूफान से तारें टूट गई थी। जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। बताया कि जल्द ही क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी