बड़गांव में गरुड़ छाड़ मेला 28 को

जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से सात किमी दूरी पर स्थित बड़गांव में इस साल भी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:30 AM (IST)
बड़गांव में गरुड़  छाड़ मेला 28 को
बड़गांव में गरुड़ छाड़ मेला 28 को

जोशीमठ: मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से सात किमी दूरी पर स्थित बड़गांव में इस साल भी गरुड़ छाड़ मेले का आयोजन होगा। मान्यता है कि मेले के दौरान भगवान कृष्ण व गरुड़ के प्रतीक चिह्न पर जो भी हाथ लगाएगा उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी।

बड़गांव में यह मेला बड़ागांव की पंचायत चौक में हर दो साल बाद होता है। यहां पर एक साल हस्तोला मेला और एक साल गरुड़छाड़ मेले का आयोजन होता है। गांव के 500 मीटर ऊपर मथकोट नामक स्थान पर एक बड़ा सुराई का पेड़ है। यहां से भगवान गरुड़ व भगवान कृष्ण रस्सी के सहारे आते है। पंचायत से निर्धारित व्यक्ति ही पहले भगवान गरुड़ व भगवान कृष्ण को छूता और पकड़ता है। इसके लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होती है। इस साल 28 अप्रैल को गांव में गरुड़ छाड़ मेले का आयोजन होगा। मेले के दौरान मुखोटा नृत्य, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान विभिन्न तालों में नृत्य करेंगे। भगवान सूर्य, नारद, शिव, नृसिंह, नंदा, सहित अन्य मुखौटा 18 पत्तर 18 ताल ढ़ोल के विभिन्न तालों पर नाचेंगे। (संसू)

chat bot
आपका साथी