केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का रहा दबदबा

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों में केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का दबदबा रहा। इस विद्यालय के चार होनहारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:05 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का रहा दबदबा
केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों में केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का दबदबा रहा। इस विद्यालय के चार होनहारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

इस बार बोर्ड परीक्षाएं न होने के कारण हालांकि छात्र छात्राओं में परीक्षा परिणामों को लेकर अधिक उत्साह नहीं था, जो छात्र छात्राएं रैंक हासिल करने के लिए सालभर से कड़ी मेहनत कर रहे थे। अचानक कोविड के चलते बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के कारण उनका उत्साह ठंडा पड़ गया। फिर भी जिले में कई छात्र छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। सीबीएसई की परीक्षा में जोशीमठ केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। इस विद्यालय की प्राची, संध्या, ध्रुव गर्ग व अंकित शाह ने 95 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अधिकतर छात्र छात्राएं भी 90फीसद से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे। इस विद्यालय की साक्षी नेगी, प्रभात सती, दिव्यांशु पुरोहित, शबनम ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया। संवाद सहयोगी, गोपेश्वर

नाम-साक्षी नेगी

विद्यालय का नाम- श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, चमोली

प्रतिशत-90.2

फोटो। 30 जीओपीपी 1

---------------------

नाम-प्रभात सती

विद्यालय का नाम- श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, चमोली

प्रतिशत-91.2

फोटो। 30 जीओपीपी 2

---------------------

नाम-दिव्यांशु पुरोहित

विद्यालय का नाम- श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, चमोली

प्रतिशत-91.2

फोटो। 30 जीओपीपी 3

---------------------

नाम-शबनम

विद्यालय का नाम- श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, चमोली

प्रतिशत-92.4

फोटो। 30 जीओपीपी 4

---------------------

नाम-प्राची

विद्यालय का नाम- केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ

प्रतिशत-96.4

फोटो। 30 जीओपीपी 5

----------------

नाम-ध्रुव गर्ग

विद्यालय का नाम- केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ

प्रतिशत-95.8

फोटो। 30 जीओपीपी 6

----------------

नाम-अंकित शाह

विद्यालय का नाम- केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ

प्रतिशत-95.4

फोटो। 30 जीओपीपी 7 नाम-संध्या दानू

विद्यालय का नाम- केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ

प्रतिशत-95

फोटो। 30 जीओपीपी 8

chat bot
आपका साथी