समर-स्मारक राइंका कर्णप्रयाग में शिक्षकों का टोटा

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: समर-स्मारक राइंका कर्णप्रयाग पीटीए बैठक में राजेन्द्र सिंह नेगी को पुन:

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:12 PM (IST)
समर-स्मारक राइंका कर्णप्रयाग में शिक्षकों का टोटा
समर-स्मारक राइंका कर्णप्रयाग में शिक्षकों का टोटा

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: समर-स्मारक राइंका कर्णप्रयाग पीटीए बैठक में राजेन्द्र सिंह नेगी को पुन: अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। पीटीए अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी को विस्तार दिया जाएगा।

अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक में समर-स्मारक राइंका कर्णप्रयाग के सौ वर्ष पूरा होने पर आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह पर सवाल उठाते हुए पीटीए अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर विद्यालय में भौतिक विज्ञान, गणित व वाणिज्य प्रवक्ता पदों पर बीते दो वर्ष से अध्यापकों की तैनाती न होने से अध्ययनरत नौनिहालों की पढ़ाई ठप है। वहीं एलटी में वाणिज्य, सहायक अध्यापक गणित के पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार मॉडल विद्यालय में सुविधाओं के होने का दावा कर रही है। बैठक के उपरांत पीटीए अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने शिक्षकों की शीघ्र तैनाती किए जाने संबधी ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को प्रेषित किया जिसमें मांग उठाई गई कि शीघ्र ही यदि प्रवक्ताओं की तैनाती नहीं की गई तो आंदोलन को बाध्य होना पडेगा। ज्ञापन में दलवीर सिंह, चिंतामणि सेमवाल सहित अन्य अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी