गांववासी को सौंपी भगवान बदरी विशाल की पावन धर्म ध्वजा

धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने श्री बदरीनाथ के पावन ध्वज को पूर्व राज्य मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी व श्रद्धालुओं को समर्पित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:55 AM (IST)
गांववासी को सौंपी भगवान बदरी विशाल की पावन धर्म ध्वजा
गांववासी को सौंपी भगवान बदरी विशाल की पावन धर्म ध्वजा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने श्री बदरीनाथ के पावन ध्वज को पूर्व राज्य मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी व श्रद्धालुओं को समर्पित किया।

श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान व उत्तराखंड शासन के सहयोग से हरिद्वार कुंभ में देवी देवताओं की डोली व निशाणों स्नान करेंगे। इन देवी देवताओं की डोलियों का नेतृत्व भगवान बदरी विशाल की ध्वजा करेगी। सेम नागराजा श्रीकृष्ण के आह्वान पर देवी देवताओं व निशाणों को 26 अप्रैल 2021 को हरिद्वार में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर देवी देवताओं की डोलियां हरिद्वार में पवित्र स्नान करेंगी। इस दौरान एक धार्मिक कार्यक्रम में देवी देवताओं की डोलियों का स्वागत व पूजा अर्चना भी की जाएगी। इस मौके पर भास्कर डिमरी, अभिषेक भंडारी, संजीव रौथाण, गजेंद्र कनियाल, भोपाल चौधरी, सुनील कोठियाल, सुरेंद्र भंडारी समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

फोटो। 29 जीओपीपी 11

कैप्शन। श्री बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के पावन ध्वज को लेने पहुंचे मोहन सिंह गांववासी व अन्य।

chat bot
आपका साथी