कंधों में डंडे और डंडों के ऊपर बीमार को पहुंचाया सड़क तक

तहसील जखोली के अंतर्गत ममणी गांव में आपदा से पूर्व तैयारियों को लेकर माक ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:39 PM (IST)
कंधों में डंडे और डंडों के ऊपर  बीमार को पहुंचाया सड़क तक
कंधों में डंडे और डंडों के ऊपर बीमार को पहुंचाया सड़क तक

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: डबल इंजन सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं रामभरोसे हैं। शुक्रवार कुछ ऐसा ही वाकया कर्णप्रयाग विकासखंड के कुंडडुंग्रा गांव में दिखाई दिया जब अचानक बीमार बुजुर्ग दलवीर सिंह को गांव के युवा किसी तरह कुर्सी के सहारे चार किमी पैदल चलकर सड़क मार्ग तक लाए।

दरअसल कुंडडुंग्रा निवासी दलवीर सिंह 65 साल की शुक्रवार को तबियत खराब हो गई जिस पर ग्रामीणों ने बुजुर्ग को चार किमी दूर सड़क मार्ग तक बारिश में ले जाना पड़ा। ग्रामीण आनंद सिंह, प्रदीप सिह, राम सिह, मुकेश सिह, पुष्कर सिह ने कहा कपीरीपट्टी के छह गांवों को जोड़ने वाला स्वीकृत डिम्मर-किमधार मोटर मार्ग 10 किमी 2017 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन तीन साल बाद मोटर मार्ग चार किमी तैयार नही हो पाया है मार्ग बनने से बणसोली, सुमल्टा, स्वर्का, कुनेथ, कुंडडुंग्रा, किमधार के ग्रामीण लाभान्वित होते, लेकिन डबल इंजन सरकार में चार किमी मोटर मार्ग तैयार नही हो सका और आज भी ग्रामीणों को छह किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। शुक्रवार को बीमार बुजुर्ग को कुर्सी के सहारे रस्सी व डंडों से बांध किसी तरह युवाओं ने कंधे के सहारे बीमार का सड़क तक पहुंचाया और उपजिला अस्पताल लाए, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था बदहाल देख ग्रामीणों ने बीमार का जिला अस्पताल रुदप्रयाग पहुंचाना जरूरी समझा। पुष्कर सिंह ने कहा बदहाल मोटर व स्वास्थ्य सुविधा को भाजपा की डबल इंजन सरकार घर-घर तक पहुंचाने की बात कर रही है,लेकिन आम जन की समस्या जस की है।

फोटो-बारिश के बीच कर्णप्रयाग के कुंडडुंग्रा से बीमार को कुर्सी व डंडों के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाते ग्रामीण युवा। जागरण

chat bot
आपका साथी