परीक्षा: पीस पब्लिक स्कूल की गार्गी रही अव्वल

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पीस पब्लिक स्कूल की गार्गी लिगवाल ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में टाप किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:46 PM (IST)
परीक्षा: पीस पब्लिक स्कूल की गार्गी रही अव्वल
परीक्षा: पीस पब्लिक स्कूल की गार्गी रही अव्वल

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पीस पब्लिक स्कूल की गार्गी लिगवाल ने सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। गार्गी अपने इस मुकाम तक पहुंचने को अपनी मेहनत के साथ स्वजनों व गुरुजनों के आशीर्वाद को मानती है। गार्गी का कहना है कि वह आगे प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश की सेवा करेंगी। केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का परिणाम सौ फीसद रहा। छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणामों में श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की छात्रा साक्षी को 95.8, इसी विद्यालय की निधि कुनियाल को 95.6 अंक प्राप्त हुए हैं। इस विद्यालय में चार अन्य छात्र-छात्राओं को भी 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ की दीक्षा ने 94, वल्लू मधु ने 92.2 तथा स्नेहा उनियाल ने 90.8 फीसद अंक हासिल किए। विद्यालय के प्राचार्य मयंक शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 38 छात्र छात्राओं में से 12 परीक्षार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। बेहतर अंक हासिल करने वाले अधिकतर छात्र-छात्राएं प्रशासनिक व शिक्षा क्षेत्र की सेवाओं में जाने की रुचि रखते हैं।

--------------------

फोटो। 3 जीओपीपी 4

कैप्शन। दीक्षा

फोटो। 3 जीओपीपी 5

कैप्शन। वल्लू मधु

फोटो। 3 जीओपीपी 6

कैप्शन। स्नेहा उनियाल

फोटो। 3 जीओपीपी 7

कैप्शन। साक्षी।

फोटो। 3 जीओपीपी 8

कैप्शन। निधि कुनियाल।

फोटो जीओपीपी 9

गार्गी लिंगवाल्र

एसजीआरआर कर्णप्रयाग की चारू भट्ट अव्वल

कर्णप्रयाग: श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) की सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 60 छात्र-छात्राएं इस वर्ष हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।

प्रधानाचार्य बीबी डोभाल ने बताया कि चारू भट्ट ने 474 अंक के साथ 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रिया कंडवाल 469 अंक व 93.8 फीसद व ईशांत डिमरी ने 468 अंकों के साथ 93.6 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। आदित्य रावत व मांडवी 92.2 फीसद, अंजुल सती एवं आयुष गिरी 89.6, पीयूष पंत 89, पलाक्षी रावत 89.2, प्रियांशु कठैत 88.2, अभिनय कुमार 87.2 मयंक बिष्ट व वैष्णवी मैखरी 85.4, प्रसून गैरोला व अंजली रावत 84.6, ऋषभ नेगी 84.2, आयुष कुमार शाह व अखिलेश रतूड़ी 82.8, शालिनी नेगी 82.6, ऋषभ मिगवाल 81, प्रिया मैखुरी ने 80 फीसद अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्य बीबी डोभाल चेयरमैन देवेंद्र दास ने सभी नौनिहालों, अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। (संसू)

chat bot
आपका साथी