49 शिकायतों में से 30 का मौके पर निस्तारण किया

गैरसैंण में तहसील दिवस पर बदहाल मोटर मार्ग पेयजल और पैदल रास्तों से नुकसान संबंधी 49 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 30 का मौके पर निस्तारण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:35 PM (IST)
49 शिकायतों में से 30 का मौके पर निस्तारण किया
49 शिकायतों में से 30 का मौके पर निस्तारण किया

संवाद सूत्र, गैरसैंण: गैरसैंण में तहसील दिवस पर बदहाल मोटर मार्ग, पेयजल और पैदल रास्तों से नुकसान संबंधी 49 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 30 का मौके पर निस्तारण किया गया।

तहसील दिवस पर पहले जिलाधिकारी चमोली के आने की सूचना दी गई थी। जिसके चलते काफी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन डीएम नहीं आए तो दूरदराज से पहुंचे फरियादियों को मायूसी हाथ लगी। बाद में एसडीएम एसके पांडे ने तहसील दिवस की अध्यक्षता की। सबसे अधिक शिकायतें कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे के बदहाली की दर्ज हुई। एनएच के अवर अभियंता अंकित खेड़ा ने आश्वासन दिया कि सप्ताहभर के भीतर डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर नायब तहसीलदार राकेश पल्लव, ब्लाक प्रमुख शशी सौरियाल, नपं अध्यक्ष पुष्कर रावत, जिपंस अवतार पुंडीर व अनिल, प्रधान रेवती बिष्ट, बलवीर कठैत, हेमेंद्र कुंवर, वीरेंद्र लाल, एसओ सुभाष जखमोला व स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, लोनिवि, खाद्यान, महिला बाल विकास, ग्राम्य विकास, उद्यान व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जसोली तहसील दिवस में 12 शिकायतें दर्ज

रुद्रप्रयाग: रानीगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसोली में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की दर्ज 12 शिकायतों में से तीन शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश दिए गए।

प्रावि जसोली में आयोजित तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंचे फरियादियों ने बिजली, पानी, आवास, सड़क, शिक्षा समेत कुल 12 शिकायतें दर्ज करवाई। सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार मंजू राजपूत ने बताया कि जसोली में आयोजित तहसील दिवस के दौरान कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें तीन शिकायतों का निराकरण करते हुए शेष शिकायतों को उनसे संबंधित विभागों को भेज दिया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, राजस्व उपनिरीक्षक, विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी