भालू के हमले में चार घायल, वन विभाग ने की फायरिग

जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों भालू का आतंक है। बीती रात्रि से तड़के से चार लोग को घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:47 AM (IST)
भालू के हमले में चार घायल, वन विभाग ने की फायरिग
भालू के हमले में चार घायल, वन विभाग ने की फायरिग

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों भालू का आतंक है। बीती रात्रि से तड़के तक भालू ने नगर क्षेत्र के चुनार गांव व सिंहधार में पांच व्यक्तियों पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना के बाद रात्रि को ही मौके पर पहुंचे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कर्मचारियों ने हवाई फायर कर भालू को भगाने का प्रयास भी किया। लेकिन भालू फिर भी नगर क्षेत्र में ही विचरण करते हुए देखा गया है।

बीती रात को जोशीमठ मारवाड़ी के पास चुनार मोहल्ले में भालू ने साधु सहित तीन ग्रामीणों पर हमला किया। भालू के हमले से 60 वर्षीय कैलाश दास निवासी उमा माहेश्वरी आश्रम विष्णुप्रयाग, 50 वर्षीय खड़ग सिंह निवासी चुनार मारवाड़ी, 30 वर्षीय दीपक जोशी निवासी मारवाड़ी घायल हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने तत्काल इसकी सूचना नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कर्मचारियों को दी। वन कर्मियों ने रात्रि को भालुओं को भगाने के लिए हवाई फायरिग भी की। बताया कि यहां पर भालुओं का एक झुंड देखा गया। तड़के इस गांव से लगे सिंहधार गांव में भी भालू के हमले से दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी