चार कोरोना पॉजिटिव मिले बाजार तीन दिन रहेगा बंद

देवाल बाजार में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद व्यापारसंघ देवाल को बंद रखने का निर्णया लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
चार कोरोना पॉजिटिव मिले बाजार तीन दिन रहेगा बंद
चार कोरोना पॉजिटिव मिले बाजार तीन दिन रहेगा बंद

देवाल: देवाल बाजार में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद व्यापारसंघ देवाल ने मंगलवार 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल के चिकित्सक डॉ.शहजाद अली ने बताया कि 25 सितंबर को देवाल विकासखंड प्रांगण में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 118 स्थानीय व्यापारियों सहित प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मजदूरों के कोरोना संक्रमण के नमूने लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट आ गई है, इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें से दो लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है जबकि अन्य दो को भराड़ीसैंण कोविड सेंटर भेजा गया है। व्यापारसंघ अध्यक्ष केडी मिश्रा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारियों के साथ वार्ता के बाद 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन दिन तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है इस दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। (संसू)

chat bot
आपका साथी