1077 राजस्व ग्रामों में 42377 घरों में होंगे पेयजल कनेक्शन

हर घर नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन मार्च 2024 तक सभी घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:33 PM (IST)
1077 राजस्व ग्रामों में 42377 घरों में होंगे पेयजल कनेक्शन
1077 राजस्व ग्रामों में 42377 घरों में होंगे पेयजल कनेक्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: हर घर नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन मार्च 2024 तक सभी घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में 1077 राजस्व ग्रामों में लगभग 42377 घरों में जल संयोजन किए जाने का लक्ष्य है। इसमें पेयजल निगम, जल संस्थान एवं स्वजल मिलकर कार्य करेंगे।

भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना से हर घर को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाना है। संबंधित विभागों को एक मिशन मोड के तहत मार्च 2024 से पूर्व लक्ष्य की पूर्ति करनी है। परियोजना प्रबंधक स्वजल प्रकाश रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से क्रियान्वित जल जीवन मिशन का प्रमुख उद्देश्य पाइप पेयजल योजनाओं से अच्छादित प्रदेश के समस्त ग्रामीण व्यक्तियों को मार्च 2024 तक पाइप पेयजल योजनाओं से अच्छादित करते हुए मानक अनुसार क्रियाशील नल संयोजन के माध्यम से स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। पाइप पेयजल योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्राम के अंदर आधारभूत संरचना लागत का पांच प्रतिशत अंशदान समुदाय द्वारा किया जाना है। इसके लिए ग्राम स्तर पर अंशदान के लिए ग्राम पंचायत की सहमति ली जाएगी। योजना निर्माण के बाद इसका रख रखाव ग्राम स्तर से ही किया जाएगा। इसके लिए यूजर चार्जेज ग्राम समिति को ही तय करना है।

chat bot
आपका साथी