स्थानीय उत्पादों को पैकिग कर बाजार में उतारा

निजमुला घाटी के ब्यारा गांव में स्थित खाद्य प्रसंस्करण ईकाइ का जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST)
स्थानीय उत्पादों को पैकिग  कर बाजार में उतारा
स्थानीय उत्पादों को पैकिग कर बाजार में उतारा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: निजमुला घाटी के ब्यारा गांव में स्थित खाद्य प्रसंस्करण ईकाइ का जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला समूह की सदस्यों से बात करते हुए प्राथमिक कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर अच्छी पैकिग के साथ उनका मूल्यबर्धन करने पर जोर दिया। ताकि समूह की महिलाओं को इसका अच्छा लाभ मिल सके।

कृषि विभाग के माध्यम से जिला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 80 फीसद सब्सिडी पर ब्यारा में प्रसंस्करण ईकाई स्थापित की गई। जिसमें धान मिल, दाल ग्रेडर व पॉलिसर, डी-हस्कर, आटा चक्की, मसाला चक्की, आयल एक्सप्लेयर और पैकेजिग मशीनें लगाई गई है। इस प्रसंस्करण ईकाई का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 'मा नन्दा ग्राम संगठन' कर रहा है, जिसमें 10 समूहों की लगभग 90 महिला सदस्य काम कर रही है। निजमुला घाटी के ब्यारा में प्रसंस्करण ईकाई स्थापित होने से ब्यारा, गाडी, निजमुला, पगना, गौणा आदि गांव के लोगों को सुविधा मिली है।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की फसलों को चेन लिक घेरबाड़ से जंगली जानवरों से सुरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए जिला योजना से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसान समूहों को चेन लिक घेरबाड़ की सुविधा दी जा रही है। कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित किसान समूहों से चेन लिक घेरबाड़ को अधिक से अधिक आवेदन कराए। इस मौके पर प्रसंस्करण ईकाई के निरीक्षण के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, अपर कृषि अधिकारी डा. जीतेन्द्र भाष्कर, दशोली ब्लाक मिशन प्रबंन्धक मोहन नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, जिला थियेटिक एक्सपर्ट विवेक पांडेय, कृष विकास खंड प्रभारी मुकेश कुमार, न्याय पंचायत प्रभारी मनोज राणा मौजूद थे।

फोटो 31 जीओपीपी 4

कैप्श- दशोली के व्यारा गांव में खाद्य प्रसंस्करण ईकाई का निरीक्षण कर ग्रामीणों से कृषि उत्पादों को लेकर जानकारी लेती जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया । दांये से दूसरे नंबर पर । जागरण

chat bot
आपका साथी