डीएम ने व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

नारायणबगड़ जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:31 PM (IST)
डीएम ने व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
डीएम ने व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

नारायणबगड़: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के दौरान अस्पताल परिसर में पहाड़ी से आ रहे मलबे के कारण हो रहे नुकसान का भी जायजा लिया। डीएम ने पीएचसी नारायणबगड़ के निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष के सुदृढ़ीकरण व वातानुकूलित बनाने, प्रसव कक्ष में प्रसूता के मनोरंजन के लिए टीवी लगाने, गंभीर व दिव्यांग लोगों के सड़क से अस्पताल के वार्डों में आने के लिए निर्माणाधीन रैंप पर टाइल्स लगाने के निर्देश दिए। वार्डों में हाइडोलिक बैड लगाने, महिला व पुरुष वार्डों में साफ -सफाई, रंग रोगन किए जाने सहित प्रसूता महिलाओं की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय सीट लगाने को कहा। वहीं आपदा के कारण अस्पताल परिसर में हुए नुकसान की रोकथाम के लिए आरईएस के अधिशासी अभियंता को सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए। (संसू)

chat bot
आपका साथी