जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी ने विकासखंड पोखरी के बीणा तल्ला बीणा मल्ला नागधार सौडामगरा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य बिजली पानी शिक्षा सड़क से संबंधित समस्याएं सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:00 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

संवाद सूत्र, पोखरी : जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और ब्लाक प्रमुख प्रीती भंडारी ने विकासखंड पोखरी के बीणा तल्ला, बीणा मल्ला, नागधार, सौडामगरा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क से संबंधित समस्याएं सुनी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने स्तर से समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के समर्थन के बलबूते पर ही वह अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर रही है और निरंतर ग्रामीणों की समस्याओ के निराकरण और विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के कार्यों में जुटी हुई है। जिला पंचायत की तरफ से सभी गांवों में विकास कार्य शुरू करवा दिए गए हैं। उन्होंने बीणा मल्ला और तल्ला में पंचायत भवनों में जिला पंचायत की ओर से टाइल्स लगवाने की घोषणा की तथा सौडामगरा में पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष बनाने की घोषणा की। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत वार्डो में विकासखंड की तरफ से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बीणा तल्ला और मल्ला के देवी मंदिरों के बगल में बाथरुम और शौचालय निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर बीणा तल्ला के प्रधान मदन सिह नेगी, बीणा मल्ला की प्रधान रश्मि बत्र्वाल, सौडामंगरा की प्रधान उमा देवी, दिगम्बर बत्र्वाल, हर्षवर्धन बत्र्वाल, भीम सिंह, हरेन्द्र बत्र्वाल, विकेन्द्र नेगी, दर्शन नेगी, जगदीश नेगी, दिनेश लाल ,दर्शन लाल ,शोभा देवी, सुनीता देवी, अनूप सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी