सीएम के फैसले को डिमरी पुजारियों ने बताया सही

संवाद सूत्र सिमली डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के देवस्थ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:58 PM (IST)
सीएम के फैसले को डिमरी  पुजारियों ने बताया सही
सीएम के फैसले को डिमरी पुजारियों ने बताया सही

संवाद सूत्र, सिमली: डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिरों को मुक्त करने व देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने के फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम ने पुजारियों, पंडा पुरोहितों, व हक हकूक धारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पौराणिक व्यवस्था व पारंपरिक रीति रिवाज पर विश्वास प्रकट किया है।

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि बदीनाथ मंदिर का प्रबंधन प्राचीन काल में हक हकूक धारियों के अनुरूप फिर से उन्हें सौंपा जाना चाहिए। गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार के समय 1939 से पहले बदरीनाथ मंदिर का प्रबंधन पुजारी समुदाय डिमरियों समेत अन्य मंदिर से जुड़े हक हकूक धारियों के पास था। जिसके तहत वजीर व लेखवार जैसे महत्वपूर्ण पद डिमरी समुदाय के पास प्राचीन काल में बदरीनाथ मंदिर में थे। पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने कहा कि लंबे समय तक वजीर, लेखवार व रावल के रसोया जैसे पद पर लंबे समय तक डिमरी समुदाय के व्यक्तियों ने सफलतापूर्वक कार्य का संचालन किया, लेकिन मंदिर पर सरकारी नियंत्रण व हस्तक्षेप के चलते प्राचीन परंपराओं को दरकिनार करते हुए यह पद छीने गए। बैठक में कोविड की गाइडलाइन के तहत 29 अप्रैल से बदरीनाथ धाम के तेल कलश यात्रा को भव्य तरीके से दो चरणों में बदरीनाथ धाम पहुंचाने की योजना पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश डिमरी, सुरेश डिमरी, पंकज डिमरी, संजय डिमरी, राम प्रसाद डिमरी शास्त्री, हर्षवर्धन डिमरी, प्रकाश चंद डिमरी, राकेश चंद डिमरी, आचार्य विजय राम डिमरी, प्रनवेन्द्र प्रसाद डिमरी आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी