शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग

राजकीय शिक्षक संघ चमोली जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को प्रेषित पत्र में 2 नवंबर से 10वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू होने की दशा में शिक्षकों को कोविड ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST)
शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखने की  मांग
शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग

कर्णप्रयाग : राजकीय शिक्षक संघ चमोली जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को प्रेषित पत्र में 2 नवंबर से 10वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू होने की दशा में शिक्षकों को कोविड ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग उठाई है।

पत्र में कहा गया है कि बीते मार्च माह से माध्यमिक शिक्षकों द्वारा कोविड-19 के चलते माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कार्य संपादित किए थे लेकिन अब 2 नवंबर से विद्यालय खुलने की दशा में छात्र हित को देखते हुए शिक्षकों को कोविड-19 की डयूटी से मुक्त रखा जाना चाहिए जिससे शिक्षकों द्वारा नौनिहालों का बीते मार्च माह से रूका अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। (संस)

chat bot
आपका साथी