जिलासू पैदल मार्ग पर मलबे ने बढ़ाई परेशानी

कर्णप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे से लगे गांवों को जाने वाले पैदल मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य से क्षतिग्रस्त हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:25 PM (IST)
जिलासू पैदल मार्ग पर मलबे ने बढ़ाई परेशानी
जिलासू पैदल मार्ग पर मलबे ने बढ़ाई परेशानी

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: कर्णप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे से लगे गांवों को जाने वाले पैदल मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य से क्षतिग्रस्त हैं। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन व एनएचआइडीसीएल (नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका। क्षेत्रीय जनता को जान जोखिम में डालकर पैदल मार्गो पर जमा मलबे के बीच गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।

बदरीनाथ राजमार्ग पर जिलासू को जाने वाले पैदल मार्ग की सबसे बदहाल स्थिति बनी है। राजमार्ग से लगे पैदल मार्ग पर जगह-जगह सड़क का मलबा गिरने से गिरसा, झिलोटी, मस्टगांव सहित सिवाई जिलासू जाने वाले ग्रामीण किसी तरह इस पैदल मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीण दीपक मिगवाल, संजय नेगी और राजेंद्र सिंह कहते हैं कि एनएचआइडीसीएल की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान जमा मलबा जिलासू, गिरसा जाने वाले पैदल मार्ग पर डाल दिया है। इस मार्ग से पहले दोपहिया वाहन गुजरते थे, लेकिन अब किसी तरह पैदल राहगीर आवागमन कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व बीमार, बुजर्ग को सड़क मार्ग तक पहुंचाने की हो रही है। इस मार्ग से हर दिन जिलासू, गिरसा, आली, कांडई, गिरसा, सरणा, ऐरास, उत्तरों के ग्रामीण रोजमर्रा वस्तुओं की खरीद को लंगासू व कर्णप्रयाग बाजार का रूख करते हैं, लेकिन मार्ग की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

इसी तरह विकासखंड कर्णप्रयाग के कपीरी पट्टी के बगोली-स्यान,खत्याडी-पाडली, सोनला-कंडारा, नौटी-बैनोली, गैरोली, सिरण, ऐंड-कर्णप्रयाग, नाकोट-कर्णप्रयाग, बरसाली, गौचर-सदोली क्षेत्र, कर्णप्रयाग-सेमी पैदल मार्गों की बनी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा पैदल मार्ग की दशा सुधारे जाने के लिए एनएच अधिकारियों से कहा गया है। इसी तरह की शिकायत लंगासू, सिरोली सहित जिला पंचायत के पैदल मार्गों की बनी है। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी