मप्र में भोटिया टीम बिखेरेगी जलवा

जोशीमठ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मध्यप्रद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:29 PM (IST)
मप्र में भोटिया टीम बिखेरेगी जलवा
मप्र में भोटिया टीम बिखेरेगी जलवा

जोशीमठ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मध्यप्रदेश के भोपाल में जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कविता पाठ, कहानी वाचन, प्रदर्शनी, कला शिल्प प्रदर्शनी, नृत्य प्रस्तुति, डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में जोशीमठ से भोटिया नृत्य कला मंच को भी बुलाया गया है।

नौ से 12 नवंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। जोशीमठ की भोटिया ऩृत्य कला मंच दर्जनों राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। जिससे सांस्कृतिक संवर्धन में राज्य के साथ चमोली जिले सहित जोशीमठ का मान बढा है। कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी संस्था को मिल चुके हैं। जहां पर वे भोटिया नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां देंगे। भोटिया कला सांस्कृतिक मंच के प्रेम हिदवाल का कहना है कि उनकी टीम इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक दर्जनभर राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुके है। (संसू)

chat bot
आपका साथी