चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 891 पहुंचा

शुक्रवार को जिले में 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसमें जोशीमठ से 21 घाट कुरूड से 10 गौचर कर्णप्रयाग से 16 गैरसैण से तीन नारायणबगड़ से तीन गोपेश्वर से दो थराली देवाल सिमली तथा त्रिशुला से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 891 पहुंचा
चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 891 पहुंचा

गोपेश्वर : शुक्रवार को जिले में 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसमें जोशीमठ से 21, घाट कुरूड से 10, गौचर कर्णप्रयाग से 16, गैरसैण से तीन, नारायणबगड़ से तीन, गोपेश्वर से दो, थराली, देवाल, सिमली तथा त्रिशुला से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

कोविड वायरस से जिले में अब तक 891 लोग संक्रमित पाए गए है। हालांकि इनमें से 537 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है। शुक्रवार को संदिग्ध 500 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 23724 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 20509 सैंपल निगेटिव तथा 891 सैंपल पॉजिटिव मिले। जबकि 796 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का टू-नेट एवं एंटिजन टेस्ट भी किया जा रहा है। (संस)

chat bot
आपका साथी