चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी व उपाध्यक्ष रावत में ठनी

संवाद सहयोगी गोपेश्वर चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत में ठन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:40 PM (IST)
चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष  भंडारी व उपाध्यक्ष रावत में ठनी
चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी व उपाध्यक्ष रावत में ठनी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत में ठन गई है। रावत ने गढ़वाल आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर जिला पंचायत अध्यक्ष पर विकास कार्यों में मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने प्रभारी जिलाधिकारी वरुण चौधरी के माध्यम से आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से बदरीनाथ विधानसभा में ही विकास कार्यों को स्वीकृति दे रही है। जबकि जिले की अन्य दो विधानसभाओं में विवेकाधीन कोष का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर प्रवेश द्वार निर्माण कराए गए हैं। ताकि उन्हें इसका राजनीतिक लाभ मिल सके। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है तथा नियोजन समिति की बैठकों की जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है। उन्होंने कोरोना काल में वितरित सामग्री की भी जांच की मांग की है। उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के पूर्व कार्यकाल के दौरान नंदा देवी राजजात में हुए निर्माण कार्यों में जांच के बाद भी तत्कालीन अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं हुई है। अध्यक्ष पर भाजपा से भी सांठगांठ करने का आरोप लगाते उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अपने पति पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी को राजनीतिक फायदा दिलाने के लिए ही विकास योजनाओं का आवंटन कर रही है। जांच कर कार्रवाई न होने पर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। आरोपों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया,लेकिन उनके क्षेत्र भ्रमण पर होने के चलते संपर्क नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी