गोदाम से राशन न उठाया तो दर्ज होगा मुकदमा

संवाद सहयोगी गोपेश्वर प्रशासन के सरकारी गोदाम से राशन उठाने व वितरण करने को लेकर ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:41 PM (IST)
गोदाम से राशन न उठाया 
तो दर्ज होगा मुकदमा
गोदाम से राशन न उठाया तो दर्ज होगा मुकदमा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: प्रशासन के सरकारी गोदाम से राशन उठाने व वितरण करने को लेकर दिए गए निर्देश के बाद 87 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने गोदाम से राशन उठा लिया है। जिला पूर्ति विभाग ने दावा किया है कि घाट गोदाम से राशन उठाने के बाद 50 गल्ला विक्रेताओं ने राशन का विरतण भी शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि जो भी डीलर राशन वितरण में अड़चन डालेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि भाड़ा ढुलान का भुगतान, मानदेय व लाभांश बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर जिले के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता सितंबर माह से राशन नहीं उठा रहे हैं। इसके कारण उपभोक्ताओं को सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चमोली जिले में कुल 800 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हैं। उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए शासन की ओर से 18 अक्टूबर को हर हाल में गोदामों से राशन उठाने और उपभोक्ताओं को वितरित करने के निर्देश के बाद 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भी जिला पूर्ति विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रशासन की ओर से साफ किया गया था कि गोदाम से 10 किमी की दूरी वाले गल्ला विक्रेता तीन दिन और 10 किमी से अधिक दूरी वाले गल्ला विक्रेता एक सप्ताह में गोदाम से राशन उठाने के बाद उपभोक्ताओं को बांटेंगे। ऐसा न करने पर गल्ला विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए गए थे। सितंबर माह में हड़ताल के चलते किसी भी गल्ला विक्रेता ने राशन नहीं उठाया। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी शशिकला फस्र्वाण ने बताया कि प्रशासन का आदेश सभी पूर्ति निरीक्षकों को भेजने के बाद अमल में लाने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर तक जिले में 87 गल्ला विक्रेताओं ने गोदामों से राशन उठाने के बाद घाट में 50 डीलरों ने राशन भी बांट दिया। कहा कि निर्धारित समय सीमा में यदि डीलर राशन नहीं उठाते हैं तो डीलरों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी